गोरखपुर, जुलाई 22 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत चकिया निवासी संतराम यादव (70) मंगलवार सुबह टहलने के दौरान पिकअप की चपेट में आकर घायल हो गए। गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। संतराम चकिया तिराहे से मगहर अंदर वाली सड़क पर सुबह 6 बजे के करीब टहल कर घर आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे पिकअप के चालक ने ठोकर मार दी, जिससे संतराम सड़क पर गिर गए। बताया जाता है कि उनके सिर में काफी गंभीर चोट लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...