दुमका, सितम्बर 13 -- जामा। जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्यमार्ग पर लकड़ापहाड़ी गांव के पास शुक्रवार की शाम अज्ञात पिकअप की टक्कर से कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कार सवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार कार दुमका से भागलपुर की तरफ जा रही थी, इसी दौरान लकड़ापहाड़ी गांव के पास सामने से आती तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आ गई। जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पर सवार जल संसाधन लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी को गंभीर चोट आयी है। जिन्हें इलाज हेतु फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उधर घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप ले कर मौके से फरार बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...