प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- फाफामऊ। सोरांव थाने के बिगहिया गांव के सामने परीक्षा देकर लौट रही साइकिल सवार छात्रा सड़क हादसे में घायल हो गई। थरवई के डेरागदाई गांव की 15 वर्षीय न्यासी यादव पुत्री विनोद जानकी देवी इंटर कॉलेज बिगहिया में नौवीं की छात्रा है। सोमवार को परीक्षा देकर दोपहर में साइकिल से लौट रही थी। बिगहिया गांव के सामने जैसे ही हाईवे सर्विस रोड पर पहुंची सामने से भैंस लदी पिकअप की चपेट में आ गई। छात्रा साइकिल सहित पिकअप के नीचे फंस गई। आसपास के लोगों ने छात्रा को साइकिल सहित बाहर निकाला। तब तक परिजनों सहित गांव के लोग पहुंच गए। घायल छात्रा को परिजन अस्पताल ले गए। लोगों ने चालक को गाड़ी सहित पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...