श्रावस्ती, जुलाई 30 -- इकौना,संवाददाता। बलरामपुर से बहराइच की ओर जा रही पिकअप का टायर फट गया। इससे पिकअप एक गुमटी में घुस गई। इससे गुमटी में बैठे आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक सहित पिकअप को कब्जे में ले लिया है। बलरामपुर इकौना राजमार्ग पर नरायनापुर के पास अनिल जायसवाल निवासी जगदीशपुर गुमटी में जलपान की दुकान चला रहा है। बुधवार को गुमटी के सामने चाय पीने के लिए करीब एक दर्जन लोग बैठे थे। इसी बीच बलरामपुर की ओर से तेज रफ्तार पिकअप बहराइच की ओर जा रही थी और दुकान के सामने पहुंचते ही पिकअप का एक टायर फट गया। इससे गुमटी के किनारे बैठे हुए ग्राम जगदीशपुर निवासी मजदूर रामपुजारी यादव 55, ग्राम भिट्टी निवासी नानकून यादव 40 वर्ष, गंगा रा...