रामपुर, फरवरी 7 -- बिलासपुर। नैनीताल हाईवे पर पिकअप और टाटा मैजिक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। जबकि पिकअप सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जनपद हापुड़ के हल्दुआ गांव निवासी प्रेमशंकर सिंह पेशे से पिकअप चालक है। शुक्रवार की तड़के वह अपनी पिकअप में सब्जी भरकर उसे उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर लेकर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित बाईपास पर वनवे हाईवे के चलते पिकअप और टाटा मैजिक में आमने आमने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक प्रेमशंकर, परिचालक तेजवीर कुमार और एक यात्री सुरेंद्र सिंह सहित तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर राहगीरों सहित स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। जबकि मैजिक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। बाद में घायलों को इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां...