गिरडीह, अक्टूबर 23 -- तिसरी, प्रतिनिधि तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ मोड़ के पास गुरुवार तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में जोर का धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से एक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि कोडरमा जिला के फुटलाही गांव के विजय हांसदा गावां की ओर से अपने दो अन्य साथियों के साथ फ़ुटलाही स्थित घर लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू पिकअप गाड़ी ने घंघरीकुरा-डोरंडा रोड पर हथियागढ़ मोड़ के पास बाइक में जोर का धक्का मार दिया। जिसके बाद बाइक सवार तीनों युवक बाइक के साथ सड़क पर ही गिर गए। वहीं धक्का मारने के बाद ड्राइवर पिकअप लेकर फरार हो गया। इस घटना में बाइक चालक का एक हाथ बुरी तरह से कट कर अलग हो गया है। जबकि एक पैर भी कट व टूट गय...