गाजीपुर, नवम्बर 11 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हाईवे पर कुन्डेसर पंचायत के कबीरपुर कला के पास देर रात पिकअप और मोटरसाइकिल के टक्कर में 20 वर्षीय अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अमित चौधरी इसी थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कला गांव का रहने वाला है। हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक भांवरकोल के तरफ से आ रहा था। जैसे ही कबीरपुर कला पहुंचा था कि बैक कर रही पिकअप के पीछे स्वयं जाकर धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और वहां से उसके परिजन को फोन से सूचित किया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां स्थिति नाजुक होने के कारण उसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...