हापुड़, जून 9 -- कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास रविवार की देर रात को पिकअप और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। जिसमें पिकअप और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी मुकुट लाल अपना ट्रैक्टर लेकर परतापुर रोड से वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तो पिकअप चालक जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी दिनेश की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पिकअप चालक ने तहरीर दी है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों ...