बदायूं, जनवरी 24 -- मुजरिया। थाना क्षेत्र में कछला-बिल्सी रोड पर नगला भिंड के पास पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसा गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा भरकर कासगंज की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रॉली के बाएं तरफ का पहिया अचानक पंचर हो गया। पंचर होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। ट्रैक्टर चालक प्रवीण पुत्र रामरईस और सतीश पुत्र जयवीर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हटकर पास ही बिस्तर लगाकर सो रहे थे। इसी बीच बिसौली तहसील के गांव अहमदगंज निवासी कुछ लोग पिकअप वाहन से कासगंज की ओर पशुओं की खरीदारी के लिए जा रहे थे। नगला भिंड के पास खड़े आयशर ट्रैक्टर से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पलट गया और पिकअप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चार लोग घायल हो ...