उरई, दिसम्बर 31 -- कुठौंद। कुठौंद थाना क्षेत्र के मदनेपुर पेट्रोल पंप के पास रॉग साइड जा रही पिकअप की जालौन से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इसमे पिकअप ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया। टक्कर की आवाज सुन दूध डेयरी कर्मचारी और राहगीर पहुंचे और जानकारी कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाठक को दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाठक पहुंचे और पिकअप की केबिन में फंसे ड्राइवर छोटू यादव उर्फ टिंकल निवासी तुर्कीपुर औरैया को निकालने की कोशिश की। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती करवाया गया। घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में पिकअप में भरा दूध फैल गया जिससे आसपास का इलाका गंदा हो गया। वहीं पुलिस ने जेसीबी की मदद से पिकअप को थाना पहुंचाया। थाना प्रभारी ...