हापुड़, अक्टूबर 1 -- पिलखुवा।कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह पिकअप और गाड़ी की टक्कर हो गई। इस दौरान पिकअप चालक घायल हो गया। जिसको राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी चालक गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। अचानक गाड़ी में पंचर होने के कारण चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। पीछे से गजारौला निवासी शहजाद पिकअप से दिल्ली जा रहा था। गाड़ी खड़ी होने के कारण शहजाद का पिकअप से नियंत्रण खो गया और गाड़ी से टक्कर हो गई। इस दौरान शहजाद घायल हो गया। सड़क हादसा होने के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मशक्कत के बाद खुलवा दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष न...