मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत बौचाही उदयपुर के समीप बुधवार की अलसुबह करीब 2 बजे बरियारपुर- मुंगेर एनएच 80 पर तेज रफ्तार पिकअप और एसयूवी वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर में एक्सयूवी वाहन चालक सुलतानगंज निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गई। जबकि पिकअप वाहन का चालक सहित 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एसयूवी वाहन पर सवार सुलतानगंज निवासी 27 वर्षीय ऋतुराज कुमार और 25 वर्षीय नवनीत कुमार तथा पिकअप वाहन चालक जमुई जिलान्तर्गत बड़ी सिकन्दरा निवासी टुसो साव गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में एसयूवी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल ती...