सीतापुर, सितम्बर 16 -- अकबरपुर। कोतवाली तालगांव इलाके के लहरपुर सीतापुर मार्ग पर कन्नपुर गांव के निकट सोमवार की शाम छह बजकर 15 मिनट पर कसरैला से कोल्डड्रिंक लोड कर तेज रफ्तार मेहंदीपुरवा जा रहा छोटा हाथी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए। वहीं, चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की माने तो वाहन की गति बहुत तेज थी। किसी के भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...