बदायूं, जनवरी 13 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव पिंडौल के प्राचीन शिव मंदिर होली चौक में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। 13 जनवरी से गौरव देव शर्मा श्रीराम कथा का शुभारंभ कराएंगे। श्रीरामकथा 21 जनवरी तक चलेगी। 22 जनवरी को भंडारा होगा। 13 जनवरी को गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा शिव मंदिर होली चौक से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करेगी। आयोजक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...