बदायूं, अगस्त 15 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव पिंडौल में बरसात के बाद मौसम हुए परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान मुजाहिद खां ने गांव की सभी गलियों में नालियों की सफाई कराने के बाद कीटनाशक का छिड़काव कराया। इसी के साथ उन्होंने ग्रामवासियों को साफ सफाई के लिए जागरूक भी किया। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को बताया कि गर्मी के मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए लोगों को हमेशा साफ-सफाई के साथ रहना चाहिए। क्योंकि संक्रामक हमेशा गदंगी के कारण फैलते है। इसलिए लोगों को चाहिए वह साफ-सफाई के साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...