दरभंगा, मई 14 -- केवटी। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पिंडारुच एवं सिमरी को प्रखंड बनाने कि मांग की। डॉ. झा ने पत्र के माध्यम से लिखा कि केवटी वर्तमान में 26 पंचायतों का प्रखंड है जो भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी बड़ा है। इसमें केवटी 13 पंचायत एवं सिंहवाड़ा की 12 पंचायतें ऐसी हैं जहां से लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 20 से 25 किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए साधन का अभाव रहने के कारण गरीब जनता को दो-दो बस या ऑटो पकड़ना पड़ता है। अगर पिंडारुच एवं सिमरी को प्रखंड बनाया जाता है तो क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...