बागेश्वर, नवम्बर 23 -- कपकोट। कपकोट विधानसभा के ग्राम पंचायत सोराग में पिंडर नदी में निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा। पुल नहीं होने से लोगों को बारिश के दिनों में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने रविवार को क्षेत्र का भ्रमण किया और निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को जल्द कार्य पूरा करने को कहा। गड़िया ने बताया कि जल्द ही पुल का लाभ लागों को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...