गंगापार, सितम्बर 21 -- पितृ विसर्जन को पितरों को पिंडदान करने के लिए मेजा खास स्थित बाबा बोलनधाम सहित क्षेत्र के सिरसा, पकरी सेवार, परानीपुर, बारा दशरथपुर, कोठरी, छतवा, मदरामुकुन्दपुर, परवा, कनिगड़ा गंगाघाट पर लोगों की भीड़ रही। पिंडदान करने वाले कुछ लोगों ने खोवा तो कुछ ने चावल का पिंड बनाकर गंगा स्नान करने के बाद मंत्रोच्चार के बीच पितरों को दिया। इस दौरान महाभारत काल से जुड़े बाबा बोलनधाम मेजा खास में बाण गंगा के द्वारा निकल रहे पानी में स्नान कर पिंड दान किया। ऐसी मान्यता है कि महाभारत काल में लाक्षागृह से चलकर बाबा बोलन धाम पर पहुंच पांडवों ने पिंडदान कर रखा था, इस स्थान पर पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है, यदि कोई जीवात्मा प्रेतयोनी में हैं तो उसे भी सदा के लिए मोक्ष मिल जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...