देवरिया, मार्च 8 -- देवरिया। जिला मुख्यालय की आबादी करीब तीन लाख है। इसके अलावा प्रतिदिन हजारों महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से भी यहां पहुंचती हैं। लेकिन बाजार में यदि उन्हें जरूरत पड़े तो शौचालय नही है। काफी प्रयास के बाद शहर के मालवीय रोड पर एक पिंक शौचालय बना था। जिसमें अब ताला लटक रहा है। ऐसे में शहर में आने वाली महिलाओं को शौचालय की एक बड़ी समस्या है, जरूरत पड़ने पर महिलाओं को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। मजबूरी में उन्हे रुपये देकर शुलभ शौचायल में जाना पड़ता है। इस संबंध में पूछने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि व्यापार मण्डल के विरोध के चलते पिंक शौचलय बंद है। प्रयास किया जा रहा है कि उसे जल्द खुलवा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...