गौरीगंज, दिसम्बर 8 -- अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में 17 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से महिला पालीटेक्निक कालेज में एक दिवसीय निशुल्क पिंक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में लगभग 10 प्रतिष्ठित निजी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। जिनमें चयन हेतु 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक, आईटीआई एवं अन्य तकनीकी योग्यताधारक महिला अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर अपनी योग्यता के अनुसार उपलब्ध कंपनियों में आवेदन कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...