चम्पावत, दिसम्बर 24 -- टनकपुर। राज्य के पहला पिंक पुस्तकालय का उद्घाटन 25 दिसंबर को होगा। पिंक पुस्तकालय सिर्फ महिलाओं के लिए होगा। जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया कि राज्य का पहला महिला पुस्तकालय (पिंक )का उद्घाटन 25 दिसंबर को होगा। बताया कि पुस्तकालय का नाम हीरा देवी भट्ट पिंक नागरिक पुस्तकालय रखा गया है। उन्होंने बताया कि समिति जिले में 26 पुस्तकालय संचालित कर रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...