नई दिल्ली, अगस्त 26 -- बिग बॉस 19 शुरू हो गया है और पहले ही एपिसोड में काफी मस्ती देखने को मिली खासकर जब आवेज दरबार पिंक टॉवल पहनकर बाथरूम से आए। आवेज को देखकर बसीर अली और अमाल मलिक उन्हें चिढ़ाते हैं। बसीर पहले उन्हें चिढ़ाते हैं और कहते हैं हाय सेक्सु। वहीं अमाल बोलते हैं कि क्या लग रहे हो छमिया।अमाल बोले मैं तुझे निहारूंगा आवेज हंसते हैं उनकी इस बात को सुनकर तो अमाल बोलते हैं कि जब-जब यह ऐसे आएगा इसका नाम आवेजा होना चाहिए। मैं तुझे ऐसे ही निहारूंगा। आवेज लेकिन फिर अपने लुक को रणबीर कपूर के सावरिया फिल्म के टॉवल लुक से कम्पेयर करते हैं और कहते हैं कि सावरिया का भाई बावरिया है।आवेज ने पैरेंट्स के अलग होने पर की बात वैसे पहले ही एपिसोड में आवेज अपने पैरेंट्स के अलग होने पर भी बात करते हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उनका काफी दर्द भरा ब्र...