गोरखपुर, मार्च 2 -- गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नेहरू पार्क लालडिग्गी में महिलाओं के लिए बने 5 सीटेड पिंक शौचालय का लोकार्पण शुक्रवार को मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। मेयर ने कहा कि इसी तरह के पिंक शौचालय अन्य चौराहों पर भी बनाए जाएंगे ताकि महिलाएं को सहूलियत मिल सके। उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वे नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपेक्षा किया कि वे भी शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य बनाने में योगदान दें। इस अवसर पर पार्षद बिजेंद्र अग्रहरी, सहायक अभियंता/जोनल अधिकारी नर्वदेश्वर पांडेय, डॉ नीरज पाठक, अवर अभियंता रंजीत, सूरज शर्मा आदि नागरिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...