संवाददाता, दिसम्बर 10 -- भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल को घर में रखने के बढ़ते चलने के बीच बदांयू जिले में पिंकी शर्मा नाम की युवती ने गांव-परिवार के सामने कान्हा जी से शादी रचा ली। पूरे विधि-विधान से कन्हैया जी की बारात आई और लड़की वक्ष ने बारातियों का स्वागत किया। हिन्दू रीति-रिवाज से वरमाला, फेरे और विदाई की रस्में भी निभाई गईं। युवती के पिता सुरेश चंद्र शर्मा भी श्रीकृष्ण भगवान से बेटी की शादी से खुश हैं और कह रहे हैं कि पिंकी का जीवन अब कन्हैया को समर्पित है और भगवान चाहेंगे तो उनकी बेटी को वृंदावन वास मिलेगा। पीजी तक की पढ़ाई कर चुकीं पिंकी शर्मा शादी के बाद मीडिया वालों से खुलकर बात कर रही हैं और कह रही हैं कि अब वो जो भी हैं, उनका जो भी है, सब भगवान श्रीकृष्ण का है। पिंकी ने कहा कि वृंदावन मंदिर में हुई एक घटना के बाद उनक...