मिर्जापुर, अप्रैल 29 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के वन इमिलिया गांव स्थित पाही पर सोमवार की सुबह किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत किसान के आंख पर चोट के निशान व नाक से खून निकल रहा था। मां ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ब्रेन हेमरेज या ह्रदयगति रुकने से मौत बता रही है। चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगई गांव निवासी 50 वर्षीय रोशन अली पुत्र स्व. हबीब किसान थे। वह अहरौरा के वन इमिलिया गांव स्थित जंगल में लगभग तीन वर्ष से झोपड़ी डालकर रहते थे। साथ में उनकी मां भी रहती थीं। वहीं खेती बाड़ी किए थे। पाही पर ही रहकर अपने फसल की रखवाली करते थे। सोमवार की सुबह रोशन अली का पाही के औंधे मुंह पड़े शव मिला। जबकि पास में बाल्टी व लोटा बिखरा पड़ा था। मृतक किसान के आंख पर चोट के निशान व नाक से खून निकल ...