अभिषेक सिंह, मई 6 -- अंकतालिका में पास हैं लेकिन 18 साल से ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं मिल रही। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के ऐसे करीब दस हजार छात्र-छात्राओं को 16 मई को एक विशेष परीक्षा देनी होगी। इसमें पास होने के बाद इन छात्र-छात्राओं को स्नातक की डिग्री मिलेगी। ये वे छात्र-छात्राएं हैं, जो संबंधित विषयों में तो पास हैं लेकिन अनिवार्य पर्यावरण अध्ययन में फेल हो गए थे। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक करीब 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिन्हें पर्यावरण अध्ययन विषय में पास न होने के कारण डिग्री नहीं मिल रही थी। ऐसे छात्र लगातार सीएसजेएमयू प्रशासन से गुहार लगा रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित में फैसला लेते हुए इन छात्र-छात्राओं को एक मौका देने का फैसला किया है। वर्ष 2007 में स...