गोरखपुर, मार्च 6 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया में एक नाबालिक लड़की के अपहरण और यौन शोषण के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लड़की और युवक ने शादी कर ली थी और उनके पास एक बच्चा भी है, लेकिन वे विवाह का प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके। लड़की अब बालिग हो चुकी हैं। पूर्व में लिखे मुकदमे के आधार पर पुलिस ने युवक को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए युवक की पहचान खजनी थाना क्षेत्र का राजन निषाद के रूप में हुई है। मामले में वर्ष 2023 में पीपीगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ लड़की की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...