पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पूरनपुर। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव खांडेपुर के रहने वाला शमशाद पुत्र जुम्मन ने वर्ष 2019 में घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी का गैर जमानती वारंट जारी हो गया। तब से आरोपी शमशाद फरार चल रहा था। रविवार को पुलिस ने आरोपी शमशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...