औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- रफीगंज शहर के कलाली मोड़ के पास एक निजी भवन में रविवार को अखिल भारतीय पासी समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपति चौधरी ने की, जबकि संचालन पूर्व मुखिया भोला चौधरी ने किया। बैठक की शुरुआत समाज के महापुरुष महाराजा बिजली पासी और महाराजा लखन पासी को स्मरण कर की गई। वक्ताओं ने समाज में शिक्षा के प्रसार पर विशेष बल दिया। पूर्व मुखिया और विजय चौधरी ने कहा कि समाज के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों की संख्या सीमित है, इसलिए उच्च शिक्षा के बल पर बेहतर व्यवसायिक अवसर भी प्राप्त किए जा सकते हैं। वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं है, बल्कि समाज को संगठित करने का प्रया...