रांची, जून 22 -- रांची। पासवा की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सोमवार को खेलगांव स्थित हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन विद्यालय में नहीं किया गया है, वे कार्यक्रम स्थल पर ऑन द स्पॉट सुबह 8 से 9 बजे तक करा सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन व पासवा के मुख्य संरक्षक डॉ रामेश्वर उरांव विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में 20 हजार विद्यार्थियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...