नोएडा, अगस्त 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बैग बनाने वाली कंपनी के जीएसटी पोर्टल की आईडी और पासवर्ड हैक कर 1.80 करोड़ रुपये की जीएसटी का नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े का आरोप कंपनी के ही पूर्व लेखाकार पर है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर 10 करोड़ रुपये का इनवॉयस बनाकर ठगी को अंजाम दिया। साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में सेक्टर-128 निवासी मेघा वार्ष्णेय ने बताया कि उनकी कासना के औद्योगिक क्षेत्र में बैग बनाने वाली कंपनी और फैक्टरी है। यहां से कई राज्यों में सामान की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने अपनी कंपनी का बीती 15 जुलाई को ऑडिट कराया तो पता चला कि उनकी कंपनी पर 1.80 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया है। इस संबंध में उन्होंने सीए की मदद से जानकारी ली। इसमें...