चम्पावत, नवम्बर 19 -- लोहाघाट। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम में एसएमसी सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सुल्ला, पासम, असलाड़ और नगरुघाट क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। बुधवार को प्रधानाध्यापक नरेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य संसाधन व्यक्ति कमलेश जोशी व कैलाश गड़कोटी ने सदस्यों को एसएमसी के गठन, भूमिका, अधिकार और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के संचालन, विकास और सामुदायिक सहभागिता की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रशिक्षण में विद्यालय विकास योजना तैयार करने की प्रक्रिया, नामांकन बढ़ाने के उपाय, बच्चों की उपस्थिति सुधारने के तरीके, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना, विद्या...