मोतिहारी, सितम्बर 17 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। फेनहारा थाना के कालूपाकड़ निवासी अमीर कुर्बान से पासपोर्ट व वीजा बनवाने के नाम पर साइबर फ्रॉडों ने 4.80 लाख का फ़्रॉड कर दिया। मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। कहा है कि उसके मोबाईल पर अज्ञात नम्बर से मैसेज कर पासपोर्ट व वीजा बनवाकर खड़ी देशों में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया गया। फ्रॉड़ों के झांसे में आकर उसने पहली किस्त में 1.31 लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद उससे अलग-अलग काम फंसने के नाम पर कभी पांच, कभी दस व कभी बीस हजार करके कुल 4.80 लाख रुपया ट्रांसफर करा लिया गया। इसके बाद भी उसे पासपोर्ट व वीजा नही मिली तो उसे उसके साथ फ़्रॉड होने का एहसास हुआ। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...