सीवान, सितम्बर 22 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। पुलिस ने एक बड़ी करवाई करती हुई एक पासपोर्ट के फर्जीवाड़ा में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के निजामुल हक के पुत्र एजाज अहमद उर्फ टुन्ना बताया गया है। बता दे कि यह गलत पासपोर्ट बनवाकर वह किसी व्यक्ति को बाहर भेजने का काम किया था। पासपोर्ट के आधार पर वह व्यक्ति की गिरफ्तारी मुंबई में हुई थी। इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई थी। इस आधार पर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने सूचना के आधार पर तेतहली गांव में छापेमारी कर पासपोर्ट एजेंट एजाज अहमद उर्फ टुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पहले भी पासपोर्ट बनवाने के नाम पर पटना में इनकी गिरफ्तारी ह...