पिथौरागढ़, मई 3 -- पिथौरागढ़। सीमांत में केंद्रीय मंत्रियों की घोषणा के बावजूद पासपोर्ट कार्यालय न खुलने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता भाष्कर बिष्ट ने कहा कि स्थानीय स्तर पर पासपोर्ट कार्यालय न खुलने से आमजन को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ऑनलाइन आवेदन के बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन आदि कार्य के लिए लोग अल्मोड़ा, देहरादून की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। इससे समय और धन दोनों का नुकसान हो रहा है। बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में पासपोर्ट कार्यालय खोलने को लेकर पहल हो रही है, लेकिन यहां घोषणा होने के छह साल बाद भी पासपोर्ट कार्यालय न खोले जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से यहां भी जल्द से जल्द पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...