बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- पावापुरी, निज संवाददाता। ओपी क्षेत्र के पूरी गांव में सर्पदंश के शिकार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक नवीन सिंह का पुत्र मनसुख कुमार है। परिजनों ने बताया कि शाम को खेत में लगी फसल देखने के लिए पावा कॉलेज की ओर गया था। इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार वाले रोने लगे। ओपी प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...