बिहारशरीफ, जून 1 -- पावापुरी, निज संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा की पावापुरी शाखा में शनिवार को बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से धुरी पासवान को शाखा सचिव और नौलेश सिंह को उप-सचिव नियुक्त किया गया। जिला मंत्री राजकिशोर प्रसाद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया। सचिव धुरी पासवान ने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और क्षेत्र में संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उप-सचिव नौलेश सिंह ने भी संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। मौके पर सुरेश प्रसाद सिंह, उपेंद्र प्रसाद, कुंदन, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध कुमार, बालमुकुंद उपाध्याय, बीरेंद्र सिंह, आनंदी मांझी, मुन्ना मिस्त्री,...