बेगुसराय, मई 27 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय से विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय बछवाड़ा होते हुए रानी समसा सड़क को जोड़ने वाली लिंक रोड की हालत पिछले करीब 10 वर्षों से जर्जर बनी हुई है। करीब एक किलोमीटर लंबी यह सड़क जगह-जगह खाइयों में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क से गुजरने के दौरान राहगीरों को अक्सर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण अजीत कुमार राय, राज किशोर राय, संतोष राय, अमित कुमार, संजीत राय आदि ने बताया कि करीब 10 साल पूर्व तत्कालीन विधायक की निधि से इस सड़क का कालीकरण करवाया गया था। सड़क निर्माण के दो-तीन माह बाद ही यह सड़क टूटने लगी थी। 5 वर्षीय अनुरक्षण अवधि के दौरान संवेदक द्वारा उस वक्त सड़क मरम्मती के नाम पर सड़क के गड्ढे में मिट्टी व ईंट के टुकड़े डालकर महज खानापूरी ही की गई थी। अनुरक्षण अवधि खत्म होने क...