बलिया, फरवरी 22 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के माल्दह विद्युत उपकेंद्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शार्ट-सर्किट आग लग गया। यह तो संयोग ही था कि विभागीय कर्मचारियों ने आनन-फानन में लाइन काट दिया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बिजली आपूर्ति बंद होने से दर्जनों गांव की आपूर्ति शाम तक बाधित रही। बिजली कर्मचारियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उपकेंद्र से बिजली की निर्बाध आपूर्ति जारी थी। इसी बीच 133 केवीए पर एक चिड़िया बैठ गयी, जिससे दो तार आपस में सट गये और चिंगारी निकलने लगी। कर्मचारियों के सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...