रुडकी, अप्रैल 19 -- मोहम्मदपुर जट पावर हाउस स्थित गंगनहर झाल से शनिवार को एक शव बरामद किया गया। शव की पहचान समीर निवासी बेलड़ी रुड़की के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शनिवार की शाम मोहम्मदपुर गंगनहर झाल में एक शव के अटका हुआ होने की सूचना मिली। शिनाख्त करने पर उसकी पहचान समीर(36) पुत्र मोहित निवासी बेलड़ी रुड़की के रूप में हुई। बताया गया है कि युवक बुधवार को रुड़की पेठ बाजार में गया था। सोनाली पार्क के पास गंगनहर में उसका पैर फिसलने से वह और उसका एक उसका साथी गंगनहर के बहाव में बह गए थे। उसके साथी को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया था। पुलिस चौकी पर तैनात एसआई योगेंद्र बिष्ट ने बताया कि सूचना पर पर सिविल लाइंन रुड़की पुलिस भी मोहम्मदपुर झाल पर पहुंच गई थी। शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...