चम्पावत, मई 28 -- बनबसा। मानसून को देखते हुए टनकपुर पावर स्टेशन ने बैराज के निकटवर्ती गांवों में नालियों की सफाई की। महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने बताया की ये नालियां लंबे समय से चोक थी। बारिश के सीजन में बंद नालियों की वजह से जल भराव होने की संभवना बन रही थी। इसी को देखते हुए बैराज सिविल के श्रमिकों की मदद से एफलक्स बैंड के किनारे नेपाल स्थित ब्रह्मदेव गांव की ओर बनी नालियों की सफाई की जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...