बगहा, जुलाई 19 -- बेतिया,बेतिया कार्यालय। गर्मी के दिनों में शहर में बढ़ रही बिजली की खपत वह देखते हुए बिजली विभाग ने अपने उपकरणों को दुरुस्त करने के साथ-साथ अपडेट करने की कवायद भी शुरू कर दी है। जिससे कि ज्यादा पावर उपयोग होने की स्थिति में लो वोल्टेज अथवा ट्रिपिंग की समस्या से शहर वासियों को नहीं जूझना पड़े। शनिवार को नगर के नौरंगाबाग पीएसएस के क्षमता वस्तिार किया गया। पीएसएस में पांच एमवीए का अतिरक्ति पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया। अतिरक्ति पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही उक्त पीएसएस की कुल क्षमता 25 एमवीए हो गई है । पहले नौरंगाबाग पीएसएस की क्षमता 20 एमवीए थी । जिससे ज्यादा लोड बढ़ाने की स्थिति उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की शिकायत की जा रही थी। अब उन्हें इन सभी समस्याओ से निजात मिलेगी। आज 2 घंटे बंद रहे...