सहारनपुर, जून 4 -- बडगांव नेशनल सब जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गांव चंदपुर के सौरभ पुंडीर नें 592.5 किग्रा भार में स्वर्ण पदक जीतकर कर गांव व जिले का मान बढ़ाया है। गांव पहुंचने सौरभ का स्वागत किया गया। दिल्ली के रोहिणी में एक से पांच जून तक आयोजित नेशनल सब जूनियर पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गांव चंदपुर मजबता निवासी पवन सिंह के बेटे सौरभ पुंडीर ने 592.5 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर गांव व जिले का मान बढ़ाया है। चैंपियनशिप आयोजकों ने सौरभ पुंडीर को पदक पहनाकर सम्मानित किया है। सोमवार देर शाम गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पडी। गांव के युवकों की टोली डीजे के साथ सौरभ को देवबंद स्टेशन से जुलूस के साथ गांव लेकर पहुंचे। कस्बे में सौरभ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। गांव पहुंचने पर मास्टर ...