रांची, मई 30 -- रांची। रॉकमैंस प्रीमियर लीग क्रिकेट के दूसरे क्वालिफायर मैच में पावर पेशर्स ने ब्लेज बाउंसर को सात रन से हरा दिया। शाखा मैदान में खेले गए मैच में पावर पेशर्स ने 136 रन बनाए, जिसमें राहुल मौर्य ने 39, आकाश सिंह ने 19 रन का योगदान दिया। अंकित शुल्का ने 3 व राम ने 2 विकेट लिए। जवाब में ब्लेज बाउंसर्स टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। राशिद ने 56 रन की शानदारी पारी खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...