मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माड़ीपुर पावर हाउस चौक के पास से शनिवार देर रात ई-रिक्शा चोरी कर ली गई। मामले में ई-रिक्शा मालिक फूल बाबू ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पुलिस को बताया है कि वह पावर चौक स्थित गली में रात नौ बजे अपनी ई-रिक्शा खड़ी कर घर चले गए। सुबह करीब चार बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि गाड़ी गायब है। वह वहां पहुंचा और गाड़ी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इधर, थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिली है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...