मऊ, जनवरी 29 -- दोहरीघाट। पावर एंजिल और मीना मंच का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र गोंठा पर प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। प्रशिक्षण में क्षेत्र के 42 उच्च प्रावि के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इसमें जेंडर इक्विटी के अन्तर्गत अध्यापकों में नेतृत्व क्षमता प्रदान करने तथा उसके माध्यम से छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के संदर्भदाता सहायक अध्यापक बनकटा आकाश राय और डायट प्रवक्ता अरविंद यादव ने शिक्षकों को स्कूल हर दिन आयें, आओ परिवेश बदलें, चुप्पी तोड़़, मेरी थाली स्वस्थ्य जीवन की कुंजी, लाल रंग खतरे का निशान आदि शीर्षक पर रोचक कार्य योजना तैयार करवा कर शिक्षकों से प्रस्तुतीकरण कराया गया। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों से प्रगति के पंख, आधा फुल कॉमिक सीरीज, अरमान माड्यूल, स...