शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- पुवायां, संवाददाता। नगर के कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की मौजूदगी रही। समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय परिसर को सजाया गया था और मंच व्यवस्था की गई थी। विदाई समारोह के दौरान प्रश्नोत्तरी, व्यक्तित्व से जुड़ी गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के आधार पर पावनी अग्रवाल को मिस फेयरवेल और अर्नव सिंह को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर रचित अग्रवाल ने विद्...