पलामू, मई 18 -- मेदिनीनगर। विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत लालगढ़ मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक हरिशंकर मिश्र ने कार्यालय में मुलाकात कर डीएसई संदीप कुमार के सदाशयता के प्रति आभार जताया तथा उन्हें शॉल, डायरी व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। डीएसई ने सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके सभी तरह के पावना का ससमय भुगतान कर दिया गया है। यह उनके सेवाकाल के उपरांत का एक सुखद पहलू है। इस दौरान कार्यालय कर्मियों ने भी तत्परता से कार्य किया। डीएसई ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि सेवानिवृत्ति के पश्चात शिक्षकों के पावना भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो। मौके पर शिक्षक परशुराम तिवारी, विजय कुमार ठाकुर, लिपिक विनय सिंह, शशिकांत पांडेय, प्रशांत कुमार, बलराम कुमार, रामलखन सिंह, मीरा कुमारी, अभिषेक पाठक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...