कानपुर, जुलाई 2 -- कानपुर। चिंट्ल्स प्रीमियर लीग सीजन-1 के मैच में पाल टेड्रर्स इलेवन ने शिवम धनंजय इलेवन को 13 रन से पराजित किया। चिंट्ल्स मैदान पर खेले गए मैच में पाल टेड्रर्स इलेवन ने 10 ओवर में छह विकेट पर 124 रन बनाए। टीम की ओर से उत्कर्ष व हर्ष ने 27-27 रन बनाए। गेंदबाजी में केशव व शुभम ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी शिवम धनंजय इलेवन की पूरी टीम 10 ओवर में चार विकेट पर 111 रन ही बना सकी। टीम की ओर से श्लोक जायसवाल ने 47 रन व आकाश सिंह ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी में संदीप राजपूत ने दो विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...