देवघर, नवम्बर 16 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी का पारंपरिक रासमेला शुरू हो गया है। पालोजोरी हटिया परिसर में पिछले कई दशक से लगने वाले रास मेला की धूम मची हुई है। पिछले 70-80 वर्षां से पालोजोरी में रास मेला का आयोजन हो रहा है। रासमेला को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता रहती है। मेला में आने वाले नए-नए बिजली के झूला व अन्य मनोरंजन के साधन लोगों को लुभाती रही है। मेला में बच्चे मिक्की माउस,नाव,ड्रेगन ट्रेन,रॉक एन रॉल, टोरा-टोरा के अलावे मौत का कुआं में लोगों की भीड़ जुट रही है। इसके अलावे महिलाओं के श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों व घरेलू उपयोग के सामान की दुकानों में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। रास मेला के अवसर पर इस वर्ष भी संताली जतरा का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी समुदाय के लोगों में संताली जतरा के प्रति जबदस्त ...